Top News

नरसिंहपुर - श्री रामलला शिष्य मंडली ने पूर्व मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित


नरसिंहपुर -  ( अजय सिंह राजपूत ) - श्री राम लला सरकार शिष्य मंडली ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय उमा भारती को रामकथा व महादरबार में ससम्मान आमंत्रित किया है । 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजमार्ग में नरसिंहपुर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की । 

इस अवसर पर रामलला सरकार के शिष्य मंडल के सभी सदस्यों ने मां नर्मदा तट पर 18 दिसम्बर 2022 से 24 दिसम्बर 2022 तक रेतघाट बरमान खुर्द जिला नरसिंहपुर में आचार्य पुरूषोत्तम दास जी महाराज (अयोध्या छोटी छावनी) जी की होने वाली भव्य रामकथा व महादरबार में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय उमा भारती को ससम्मान आमंत्रित किया जिसको उन्होंने सहर्षता से स्वीकार किया है ।




विदित होवे कि पावन तट माँ नर्मदा बरमान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्त जन आने की पूरी संभावना है ।

कोई टिप्पणी नहीं