Top News

भिण्ड - ट्रिपल मर्डर आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घण्टे में गिरफ्तार



भिण्ड - (हसरत अली ) - थाना मेहगाँव अंतर्गत ग्राम पचरा में रविवार को हुई चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग में मारे गए 3 लोगों के हत्यारों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया ।
फरियादी मनोज त्यागी निवासी ग्राम पटेरा ने उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराई, कि ग्राम पचरा में पंचायत भवन के पास आरोपीगणो ने दिनदहाडे हथियारों से लैस होकर सरपंची चुनाव संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर हाकिम प्रसाद त्यागी,अनुज त्यामी,पिंकू उर्फ धीरेन्द्र त्यागी मे गोली मार कर हत्या कर दी है. जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 10/23 धारा 302,307 धाराओ मे आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
वही एसडीओपी अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में आरोपी गणों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी मेहगाँव वरुण तिवारी मय फोर्स टीमो द्वारा आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लिये संभावित  ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमे घटना मे शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने मैं अवैध हथियार गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 कट्टे,1 कुल्हाडी, एक फर्षा जब्त किये गये है। एवं
अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही हैं,आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास जारी हैं।

इस पूरी सफलता में साईबर उ.नि. शिवप्रताप सिंह,उ.नि. दीपेन्द्र सिंह यादव, वैभव तोमर, सत्यवीर टीम थाना प्रभारी गोरमी बजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी  अमायन सुनील सिकरवार, प्रभारी बरासों सीपीएस चौहान,थाना प्रभारी बरोही बृजमोहन सिंह अहम भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं