रायसेन - यूको बैंक का 80 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - यूको बैंक औबेदुल्लागंज की शाखा ने अपने ग्राहकों के साथ मनाया अपना स्थापना दिवस। इस अवसर पर नगर के ग्राहकों एवम स्टाफ की उपस्थिति में केक काटा गया। ग्राहकों द्वारा इस अवसर पर बैंक द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं सुविधाओं की सराहना की गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि ग्राहकों का विश्वास लगातार यूको बैंक के प्रति बढ़ रहा है और बैंक अपने विस्तृत स्वरूप में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बैंक स्टाफ एवम ग्राहकों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं बधाइयां दी गईं। बैंक ऑफिसर्स द्वारा बैंक की अनवरत यात्रा के दौरान अपने ग्राहकों, हित ग्राहियों एवं शुभचिंतकों के अटूट विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
औबेदुल्लागंज नगर में सन 1967 में यूको बैंक की शाखा प्रारंभ हुई एवं अनवरत अपनी सेवा प्रदान कर रही है वर्तमान में सीनियर मैनेजर चंदर पेशवानी शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं