Top News

नर्मदापुरम - अमन शांति और सद्भावना की शपथ के साथ किया गया नववर्ष का स्वागत


नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - अखिल भारतीय सद्भावना संगठन द्वारा नव वर्ष के नवप्रभात में अरुण दीक्षित के नेतृत्व में यह शपथ ली गई हम सभी सदस्य भारत माता के श्री चरणों में नमन करते हुए यह शपथ लेते हैं कि हर जाति हर धर्म हर समाज का सम्मान करते हुए अमन शांति सद्भावना भाई चारे की भावनाओं को समाज में स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे तथा भारत एवं भारतीयता के यशोगान को हमारी संस्था का मिशन बनाएंगे ।
जनहित के कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की भावना से कार्य करेंगे । शपथ के साथ ही इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा के उद्घोष के साथ ही क्षेत्रवाद ना जातिवाद हमारा चिंतन राष्ट्रवाद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम में ओपी तिवारी, अशोक दीबोलिया, केके शर्मा, रमेश गोप्लानी, लल्ला सोनी, भागचंद बर्गले, प्रदीप द्विवेदी, रामाश्रय सिंह राठौर, हेमंत शर्मा, डॉक्टर सुरेंद्र जीत सिंह, डॉक्टर मयंक तोमर, संजय दुबे, जगदीश मिश्रा, आशीष तिवारी, रत्नेश दुबे, अजय उईके, सुनील मांझी, जय बाला निगम के साथ ही सदस्यगण उपस्थित हुए । आभार व्यक्त केके शर्मा द्वारा किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं