Top News

नर्मदापुरम - भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के मीडिया प्रभारियों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न



नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - भारतीय जनता पार्टी भोपाल व नर्मदापुरम संभाग का संयुक्त संभागीय प्रशिक्षण वर्ग रायसेन जिले के शगुन गार्डन में संपन्न हुआ। नर्मदापुरम जिले से मीडिया प्रभारी, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए। संभागीय प्रशिक्षण वर्ग में उद्धाटन सत्र में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री विजय दुबे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक  सुरेंद्र पटवा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा सहित प्रदेश के अन्य वक्ता एवं भाजपा मीडिया विभाग के पदाधिकारियों ने भोपाल व नर्मदापुरम संभागों में निवासरत प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी, जिला सह मीडिया प्रभारी, सभी मोर्चों के जिला मीडिया प्रभारी एवं मंडलों के भाजपा मीडिया प्रभाररियों को प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी की विचारधारा की विकास यात्रा, बढ़ता भारत, बढ़ता मध्यप्रदेश, समाचार निर्माण, मीडिया के कार्य व व्यवहार जैसे बिषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया ।




प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र में जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने मंच का संचालन किया। वरिष्ठों ने प्रशिक्षण वर्ग में नर्मदापुरम जिले की मीडिया फाईल का अवलोकन कर कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं मीडिया विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की। बैठक में मीडिया सह प्रभारी राजा तिवारी, मुकेश चौरे, गौरव बड़कुर, गौरव कोरी, कमल लौवंशी, विष्णु लौवंशी, राजू आसरे, शिवांशु सिगारिया, अंकित सैनी, बिंदिया मांझी, दयाराम साध, अनिल दुबे, दौलत यादव, श्रीराम सागर प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं