नर्मदापुरम - सोहागपुर में लाखों के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
नर्मदापुरम/सोहागपुर - ( अजय सिंह राजपूत ) - आज ग्राम कटियाखापा विकासखंड सोहागपुर में मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एस. एच.22 बारंगी से कटियाखापा मार्ग जिसकी लम्बाई 5.70 किलो मीटर, जिसकी लागत 286.86 लाख रु भूमि पूजन किया गया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विकासखंड सोहागपुर के नल जल योजनाओ के कार्यों का भूमि पूजन किया गया, जिसकी लागत 31.70 लाख है ।
साथ में सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
उक्त कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह के साथ सांसद माननीय राव उदयप्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता नरेंद्र पटेल, मनोहर बैंकर, जालम सिंह पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमति लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर परिषद्, समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट जन, समस्त मोर्चो के अध्यक्ष, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ ग्राम के सरपंच, गांव के वरिष्टजन रामविलास रघुवंशी , माधो सिंह रघुवंशी, हरि सिंह, छोटेलाल रघुवंशी, रामदीन रघुवंशी, दिलीप रघुवंशी सहित गांव के सभी जन उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं