नर्मदापुरम - जिला हैंडबॉल संघ के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन
नर्मदापुरम - मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दिनाँक 12 से 15 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। इस प्रेमियर लीग प्रतियोगिता में 19 से ज्यादा जिलों के 250 खिलाड़ी से अधिक एवं 50 से अधिक अधिकारी शामिल हुए। जिस प्रकार आईपीएल में खिलाडियों का चयन उनकी उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए बोली लगाकर किया जाता है उसी प्रकार यहाँ भी खिलाड़ियों का चयन हुआ । उसी प्रकार अलग अलग टीमों का हिस्सा बनकर अपना जॉनर दिखाया | हैंडबॉल संघ रीवा एवं ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में बालक व बालिका वर्ग की 8-8 टीमों ने भाग लिया और कुल 25 मैच खेले गए। इस लीग में नर्मदापुरम की स्नेहा दुबे ऑफिशियल बनी इस लीग में नर्मदापुरम के खिलाडियों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और अपने जिले का परचम लहराया और विभिन्न प्रकार के पुरस्कार हासिल किये |
नर्मदापुरम के खिलाड़ी जिनको सम्मानित किया गया उसमे बालिका वर्ग में ।
1. बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच -आरूणी बाथरी
2. बेस्ट प्लेयर ऑफ द सिटी - नंदिनी सहदावत
3. बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट - रिषिका सोलंकी
4. बालिका रनरअप का स्थान प्राप्त किया - गंगा आंडेकर
बालक वर्ग में
1. बेस्ट प्लेयर ऑफ द सिटी -देवेंद्र नर्रे
2. बालक रनरअप टीम में स्थान प्राप्त किया - सोमेश शर्मा, अनिकेत सलाम
3. बालक विनिंग टीम में स्थान प्राप्त किया - देव अधिकारी
इसी के साथ नर्मदापुरम से 34 वी फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप मे जो की राजस्थान करोली में आयोजित हुई थी उसमे नर्मदापुरम के राहुल साहू ने अपनी जगह बनाई मध्यप्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव श्री हरदीप सिंह रूपल का नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ की स्नेहा दुबे ने आभार जताया और इन सभी नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ के खिलाडियों का मनोबल और सम्मान किया । नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ के संरक्षक श्री अरुण शर्मा , जिला हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत नर्मदापुरम महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर ओ एन चौबे एवं क्रीड़ा अधिकारी डा. वाय एस चाहर कोच एवं सचिव जिला नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ की स्नेहा दुबे और खिलाड़ियों को इसी तरह आगे बढ़ने और उनके उज्वल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कोई टिप्पणी नहीं