Top News

भिण्ड - शहर सदर अनवर खान के खिलाफ सौंपा ज्ञापन



भिण्ड - ( हसरत अली ) - खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहाँ मुस्लिम समाज के लोगों ने अंजुमन इस्लाम इंताजामिया कमेटी ( वक्फ ) के शहर सदर अनवर खान के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । 




जानकारी के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि अनवर खान द्वारा वाईपास रोड भारौली तिराहा  के पास दरगाह से लगी कृषि भूमि पर अवैध रूप से सब्जी मंडी की दुकानें किराए पर दी जा रही हैं । ये निर्माण अवैध रूप से किया गया है । ज्ञापन में इसे तत्काल रोकने की बात कही गई है । 




ज्ञापन सौंपने वालों में रईस अहमद, मुबारिक खान, मौसम अली, वसीम खान, इमरान खान, अंसार खान, निसार कुरैशी, नदीम कुरैशी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं