Top News

भिण्ड - विशेष शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा



भिंड - ( हसरत अली ) - मध्य प्रदेश सरकार भले ही ईमानदारी का ढिंढोरा पिटती हो लेकिन जिले में अभी भी फर्जीवाड़ा बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किए गए कारनामों का उजागर हुआ है जहां जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में विशेष शिक्षक की नियुक्ति को लेकर फर्जीवाड़ा हुआ है.
 शुक्रवार राधा कॉलोनी निवासी अरविंद चौहान ने जिला दंडाधिकारी को एक लिखित शिकायती आवेदन देकर नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.



अरविंद सिंह चौहान ने आवेदन में कहां है विकलांग पुनर्वास केंद्र भिंड में विशेष शिक्षक नियुक्ति पद की भर्ती कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से की गई है जो सरासर फर्जी है लिखित आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए गुनगुन सिन्हा पत्नी अभय सेना के बारे में कहा है गुनगुन का रजिस्ट्रेशन 23-10 - 2021 को आरसीआई में दर्ज है, यह रजिस्ट्रेशन तुरटी पूर्ण है रेस्टेशन मैं समय पूर्ण नहीं है जबकि 3 बरस का अनुभव मांगा गया था, चयनित प्रतिभागी श्रीमती सिन्हा एक ग्रहणी महिला है उनके पास इस क्षेत्र में कार्य करने का कोई अनुभव नहीं है  उन्होंने आगे लिखा है. जिस संस्था से अनुभव प्राप्त किया है उस संस्था की पे स्लिप की जांच की जाए. श्री चौहान द्वारा दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उनके पति अभय सिन्हा एपीसी के पद पर हैं जो डीपी सी कार्यालय में पदस्थ हैं उनके द्वारा अपनी पत्नी गुनगुन सिन्हा की सांठगांठ कर नियुक्ति कराई गई है. चयन सूची 13 जनवरी 2023 को जारी होना थी जबकि चश्मा 17 जनवरी 2023 को की गई है जिससे स्पष्ट होता है विशेष शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा हुआ है वही दूसरे प्रतिभागी पूनम कुशवाहा ने नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है । इस तरह की नियुक्ति का बिंदुवार जांच में लेकर दूध का दूध पानी का पानी दंडाधिकारी महोदय को करना चाहिए. आवेदन को संज्ञान में लेते हुए कुमकुम सिन्हा की नियुक्ति जांच कर निरस्त की जाए पुनः साक्षात्कार कराया जाए ।

कथन..
मेरी पत्नी गुनगुन सिन्हा की नियुक्ति डॉक्यूमेंट सिंह के आधार पर हुई है. अगर गलत कागज थे तो अधिकारियों ने नियुक्त क्यों किया. 
*-गुनगुन सिन्हा पत्नी अभय सिन्हा*

 क्या बोले अधिकारी.... 
"अगर नियुक्ति गलत हुई है शिकायत के आधार पर मैं जांच करा लेता हूं और बाहर करता हूं".
        *-जेके जैन सीईओ जिला पंचायत भिंड*

कोई टिप्पणी नहीं