नर्मदापुरम/पवारखेड़ा - कृषि महाविद्यालय प्रक्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड का मुखर विरोध प्रदर्शन
नर्मदापुरम/पवारखेड़ा - ( अजय सिंह राजपूत ) - दिनांक 21/01/2023 दिन शनिवार शाम को 5:00 बजे कृषि महा विद्यालय के कार्य से संबंध भूमि पर बनाये जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड का कॉलेज - प्रशासन एवं आस पास के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सक्रिय विरोध दर्ज किया गया। इसके बाउजूद जिला प्रशासन द्वारा एक पक्षिय भूमि सीमांकन एवं अन्य प्रक्रिया की जा रही है। जिसका कृषि महाविद्यालय द्वारा सक्रिय विरोध किया गया एवं आसपास के जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सरपंच पवार खेड़ा की श्रीमती सीमा मालवीय, कुलायडी ग्राम पंचायत की सरपंच जमती वर्षा चौरे, एवं ब्यावरा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रक्षा उइके, कुलामड़ी पंचायत के पवारखेड़ा बस्ती से अजय शुक्ला एवं समस्त ग्रामीण जनता द्वारा असहमति रूपं असंतोष व्यक्त करते हुए पुरजोर विरोध किया गया।
श्रीमती सीमा मलवीय सरपंच पवारखेड़ा फॉर्म ने कहा कि - ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीण प्रदूषण से घिर जायेंगें।
ग्राम पंचायत कुकामड़ी के सरपंच द्वारा कहा गया कि ब्यावरा एवं पथौड़ी की ओर से आने वाली नदियों का बाढ़ का पानी रुक जाएगा । पवारखेडा एवं चन्द्र पुरा सभी जगह हवा जहरीली होने का खतरा बनेगा ।
ब्यावरा सरपंच ने कहा किआसपास के 10 किलोमीटर क्षेत्र में भूमि का जल प्रदुषित हो जायेगा जिससे आने वाले अगले 10-15 वर्ष बाद विभिन्न प्रकार की लाइलाज बीमारी उत्पन्न होगी जिससे ग्रामीण जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगें।
बतादें कि सभी जनप्रतिनिधियों का एक स्वर में कहना है कि हम में से किसी भी जनप्रतिनिधि से कोई सहमति एवं अनुमति नहीं ली गई, जो कि अनुचित है।
कोई टिप्पणी नहीं