नर्मदापुरम - नर्मदा जयंती महोत्सव - हर हर नर्मदे के जयकारों से गूंजा नर्मदापुरम
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - मां नर्मदा जयंती का दो दिवसीय जन्मोत्सव शुक्रवार को मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ । सुबह 10 बजे सेठानी घाट पर मां नर्मदा, गणेश की पूजन, आरती की गई। घाट पर भजनांजलि की गई। इसके बाद घाट पर रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों और नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आज 28 जनवरी शनिवार को मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया। नर्मदा जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 51 हजार से अधिक दीपों से नर्मदा का सेठानी घाट जगमग हुआ।
इंद्रधनुषी छटा से सराबोर रहे घाट
नर्मदा जयंती के साथ ही नर्मदापुरम के गौरव दिवस से पूर्व घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाई, ताई आकर्षक साज सज्जा व रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से घाट और अधिक आकर्षक हो गए हैं।
सीएम शिवराज ने की कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर घोषणा की है कि नर्मदापुरम में नर्मदा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में लाडली लक्ष्मी बहन योजना लागू की जाएगी। इसमें पात्र लड़की को एक हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
CM ने फ्लाईओवर समेत 79 करोड़ विकास कार्यों का शुभारंभ
शनिवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा के पूजन के बाद करीब 79 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने अधोसंरचना के तहत 2 करोड़ के विकास कार्य, लीगेसी बेस्ट रेमिडिएशन 3.42 करोड़, 5.53 करोड़ से बने रेलवे ओवरब्रिज, 11.26 करोड़ के नए कमिश्नर भवन का लोकार्पण किया । इसके अलावा दशहरा मैदान में 1.97 लाख की लागत का स्टेडियम और 5 करोड़ की लागत से आडीटोरियम का भूमिपूजन किया ।
शिवराज सिंह चौहान शनिवार को नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां नर्मदा के पूजन-अर्चन के बाद महाआरती भी की।
यहां जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नर्मदापुरम में भी नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया गया। नर्मदा जयंती और गौरव दिवस को लेकर सभी घाटों और शहर को सजाया गया है। सेठानी घाट दुल्हन सा नजर आ रहा है।
सुबह से स्नान व पूजन का सिलसिला जारी है। यहां नर्मदापुरम के अलावा हरदा, बैतूल, भोपाल समेत अन्य जिलों से श्रद्धाल यहां आते है। उनकी सविधा एवं सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है ।
रोशनी से घाट और अधिक आकर्षक हो गए हैं। प्रमुख चौराहों पर सौंदर्यीकरण के तहत शाम के समय विशेष विद्युत सजावट भी की गई है। शाम को कार्यक्रम के दौरान हजारों लोग सेठानी घाट पर मौजूद रहे।
मंच पर ये रहे मौजूद
जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सीमासिंह, जितेंद्र लीटोरिया ने मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया।
कोई टिप्पणी नहीं