Top News

भिण्ड - बालकों के संरक्षण पर आधारित है उज्जवल भविष्य:-जिविसेप्रा



भिंड ( हसरत अली ) - बच्चो के अधिकारो कर्तव्यों और कानूनी प्रक्रिया पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है ताकि बच्चे निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करे और राष्ट्र को मजबूत करे
यह उद्गार एक केडमी स्कूल अटेर रोड भिंड मैं आयोजित कानूनी जागुरूकता शिविर में पीएलवी नीलकमल सिंह भदौरिया ने बच्चों को मंच से संबोधित करते हुए व्यक्त किया, शिविर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था, इस मौके पर माननीय अक्षय कुमार द्विवेदी,प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड एवं सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव,एवम जिला विधिक सेवा अधिकारी सौरव कुमार दुबे मैं प्रोग्राम में शिरकत की ।


वही अन्नू तोमर ने बच्चो को चाइल्ड मैरिज,चाइल्ड लेबर,चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में भी समस्त जानकारी दी इसके अलावा शिविर में पुस्तके भी बच्चों को वितरित की की गई ,शिविर में 4 दर्जन से अधिक बच्चो और स्कूल स्टाफ और स्कूल प्रिंसिपल मोना शिवहरे उपस्थित रहेउक्त शिविर में जे.एम.एफ.सी चाहना शर्मा के द्वारा विशेष सप्ताह अंतर्गत मूल कर्तव्य तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई ।
वही कॉर्डिनेटर अनुराग, पी.एल.वी. उपेंद व्यास आदि के सहयोग से शिविर को संपन्न किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं