नर्मदापुरम - शोक सभा आयोजित कर पंडित चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - नर्मदा पुरम स्थानीय नेहरू पार्क में अखिल भारतीय सद्भावना संगठन द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंडित चंद्रशेखर दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की कर्मचारी संगठन का नेतृत्व करने वाले पेंशनर एसोसिएशन में महत्वपूर्ण दायित्व निभाने वाले चंद्रशेखर दुबे का आकस्मिक निधन हो जाने से सभी स्तब्ध रह गए । शोक सभा में अरुण दीक्षित द्वारा कहा गया कि विधि की विडंबना ने उस व्यक्तित्व को हम से दूर कर दिया जिसने अपने सहज सरल आत्मीय पूर्ण व्यवहार की पहचान समाज में बनाई थी उनके असमय निधन से हमारी संस्था को अपूरणीय क्षति हुई है । सभा को केस राजपूत हंस राय जेपी मालवीय निर्मल शुक्ला दिनेश तिवारी द्वारा भी संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की सभा में अशोक दीबोलिया अशोक परसाई लल्ला सोनी संजय दुबे ओपी सोनी रमेश गोप्लानीजगदीश मिश्रा अजय उईके उदितद्विवेदी सुनील तिवारी मोहम्मद अकरम ओपी सोनी के सैनी सुनील मांझी जयमाला निगम सहित सामाजिक एवं राजनीतिक लोग उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं