रायसेन - पंजाबी समाज ने श्री गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया
ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - गुरुद्वारा उमरिया गुरु गोविंद सिंह साहेब नानक पुरा में श्री अखंड पाठ साहिब की लडिय का बेरवा 23 दिसंबर से शुरू होकर 6 जनवरी को पाठ का समापन हुआ। इस अवसर पर कथावाचक सवरजीत सिंह रमदास वालों ने गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस पर उनके इतिहास की कथा का वर्णन किया एवं अमृतसर से आए कीर्तन जत्था करणवीर सिंह बसी भाई दीवान सिंह जी ने भजन करके सब को निहाल कर दिया। विगत 16 दिनों से चले आ रहा है पाठ का समापन हुआ इस अवसर पर गुरुद्वारा के पाई जी द्वारा अरदास की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं स्वागत की बेला में ओबैदुल्लागंज गुरुद्वारा के पाईजी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया व उमरिया गुरुद्वारे पाईजी को साल भेंट किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उमरिया द्वारा नौजवानों एवं बच्चों को भी उपहार देकर अभिनंदन किया गया, अभिनंदन के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं को लंगर छकाया। प्रकाश पर्व कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रधान नरेंद्र सिंह गिल गुल्ले भैया, हरेंद्र सिंह काके, राजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, अमरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, निरंजन सिंह, जसविंदर सिंह, टाइगर सुरेंद्र सिंह, बाबा रणजीत सिंह जीते भैया रणधीर सिंह, इंद्रपाल सिंह बब्बन एवं समूह संगत के सहयोगी सम्मिलित हुए।
प्रकाश पर्व पर पहुंचे ओबैदुल्लागंज गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह, दूल्हे भैया कोषा अध्यक्ष, लखविंदर सिंह लक्की, मनजीत सिंह, शम्मी भैया, देवेंद्र सिंह राजू भैया, सुरजीत सिंह बिल्ले, हरजीत सिंह मंगू भैया, राजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह काके, मनजीत सिंह,पवित्र कौर एवं समस्त सिख समाज ने गुरु पर्व की बधाइयां दी.
कोई टिप्पणी नहीं