भिण्ड - मासूम बच्चे के माता-पिता को मिला ब्लड,बालिका ने किया रक्तदान
भिंड - ( हसरत अली ) - रक्तदान श्रेष्ठदान,आप बचा सकते हैं किसी की जान है यह कहावत सुनने में बहुत सहज और सरल नहीं लगती है लेकिन इस हकीकत को चरितार्थ करने में कुछ संस्थाएं निरंतर कार्यरत हैं. ऐसे ही भिंड जिले में सक्रिय संजीवनी रक्तदान संस्था ने विगत दिनों एक कारनामा कर दिखाया.
संजीवनी रक्तदान संगठन के कर्ताधर्ता बबलू सिंधी बताते हैं की 3 साल का एक मासूम बच्चा जिसके माता-पिता कल से B पॉजिटिव ब्लड के लिए परेशान हो रहे थे,जब यह जानकारी संजीवनी रक्तदान संगठन की सदस्या एडवोकेट रश्मी भदौरिया को दी गई तो वह तुरंत ही रक्तदान हेतु उपस्थित हुई और उन्होंने उस मासूम बच्चे के लिए अपना अमूल्य रक्त देकर कर बच्चे को जीवनदान दिया।
इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं और हृदय से कोटि-कोटि शुभकामनाएं दे रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं