भिण्ड - विधायक के जन्मदिन पर बांटे गए उपहार और मिठाईयां
भिण्ड - ( हसरत अली ) - विधानसभा भिंड क्षेत्र के सदर विधायक के जन्मदिन पर शहर में कई जगह उपहार बांटकर निराश्रित ओं को भोजन कराया गया, विधायक संजीव सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती शैलेश सिंह ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन कराया गया एवं कम्बल वितरित किये गए।वहीं उन्होंने मानवता की पाठशाला गरीब बच्चों को भी कम्बल वितरित किये एवं भोजन कराया, इस मौके पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट के वह फूल खिल उठे जिन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं ।
विधायक के जन्मदिन पर उपहारों का सिलसिला यहीं नहीं थमा । शाम होते होते श्रीमती विधायक गणेश मन्दिर जा पहुंची वहां उन्होंने टीम रोटी बैंक के सहयोग से साधु संतों एवं असहाय लोगो को भोजन के पैकिट बांटे ।
यहां बता दें श्रीमती शैलेश संजू सिंह अक्सर जनसेवा के कार्यों में पूरी तन्मयता से सहभाग करती है.आज भी उनके द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ अपने पति के जन्मदिवस को आकर्षक रूप मैं मनाया गया। इस दौरान मानवता ग्रुप के सदस्यों की ओर से यशस्वी विधायक को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस कार्यक्रम में बबलू सिन्धी,राजेश चौधरी, तिलक सिंह भदौरिया,प्रभात राजवत,दीपक चावला,स्वदेश पाठक,पंकज मेहरोत्रा,मनोज कुशवाह,सौमित्र,मयंक राजावत
रश्मी भदौरिया,रानी जैन,गीता कुशवाह, रिंकी दुबे, आरती पाठक,गीतू दीक्षित,सोनल जैन,सीमा श्रीवास्तव,आशा जैन,कविता बालवानी,रिंकी अरोरा,वर्षा चौधरी, शिवानी भदौरिया,रोमा शर्मा आदि शामिल हुए.
कोई टिप्पणी नहीं