Top News

रायसेन - शासकीय कन्या उच्च.मा. विद्यालय गौहरगंज में हुआ वार्षिक खेलोत्सव



रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौहरगंज में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं द्वारा बढ़चढ़ कर सहभागिता की गई, वार्षिक खेलोत्सव में क्रिकेट, थ्रो वाल, कबड्डी, खो खो, शतरंज, कैरम, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद , एवं रिले दौड़, आदि खेलों को शामिल किया गया, खेलोत्सव के समापन अवसर पर सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन श्री एम एल राठौरिया जी, सहायक जिला परियोजना समन्वयक जेंडर कुमारी रजनी बाला राय, ओबेदुल्लागंज विकासखंड के बी आर सी श्री सतीश कुशवाह जी सुल्तानपुर से प्राचार्य श्रीमती रानू स्मिता कुमार, गौहरगंज पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री गुड्डू भाई, सचिव श्री विनोद पटेल, श्री एस एन श्रीवास्तव, श्री सुनील वर्मा,  विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार , द्वारा प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफीयां वितरित की गई। कार्यक्रम  में पद्मावती राव, करुणा मालवीय, सुरेंद्र गौर, परवीन सगीर, भूपेंद्र वाडिया , धर्मेंद्र सिंह, एवं समस्त स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री एम एल राठौरिया जी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वार्षिक खेलोत्सव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु माध्यमिक शिक्षक श्री सुरेंद्र गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं