Top News

भिण्ड - डंपर में घुसी बाइक, दो युवक गंभीर



भिंड  - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत कॉलेज एमजीएस के सामने बाइक पर सवार दो युवक डंपर में आ घुसे । जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । उसी दौरान स्थानीय भीड़ ने डंपर चालक की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी वहीं घायलों को कार में ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमजेएस के सामने डंपर चालक तेज गति एवं लापरवाही की हालत में रॉन्ग साइड पर चल रहा था तभी सामने से बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और डंपर में जा घुसे.टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे उस पर सवार संदीप भदोरिया उम्र 30 साल पुत्र बलवान सिंह भदोरिया निवासी चरथर एवं उनके साथ सामंत सिंह पुत्र सुल्तान सिंह उम्र 50 साल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एक पत्रकार की कार की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया है बाइक सवार इटावा रोड की तरफ जा रहे थे. वही घटना कारक वाहन मौके से फरार होता उससे पहले स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़ जमकर धुनाई कर दी और किया पुलिस के हवाले ।

कोई टिप्पणी नहीं