भिण्ड - ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, तीन गंभीर
भिंड - ( हसरत अली ) - शहर से 20 किलोमीटर दूर मेहगांव सिहोरा स्टेट हाईवे पर देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई है ।
वही तीन की हालत गंभीर देखते हुए मेहगांव से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग ग्राम कटमा से ट्रैक्टर में सवार होकर मेहगांव लगुन फलदान में शरीक होने जा रहे थे तभी अचानक ट्रैक्टर के ब्रेक लग जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और एक महिला ट्रैक्टर के नीचे दब गई जिससे मौके पर मौत हो गई वहीं उसमें बैठे 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए मेहगांव से ग्वालियर रेफर किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं