Top News

भिण्ड - ओपन डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन




भिंड  - ( हसरत अली ) - जीवाजी क्लब इटावा रोड ओपन डिस्टिक टूर्नामेंट हिमांशु कटारे ने मारी बाजी  पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेंद्र सिंह चौहान व शोभित तिवारी और हिमांशु कटारे व अशोक जैन के बीच हुए मुकाबले में हिमांशु कटारे व अशोक जैन की टीम ने 19-21 ,26-24 ,21-15 से एसपी शैलेंद्र सिंह व शोभित तिवारी की टीम को हराकर विजय प्राप्त की। जिसमें हिमांशु कटारे के बेहतरीन खेल प्रदर्शन मे ने अपनी टीम को फाइनल में विजय दिलवाई । 
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच में बतौर मुख्य अतिथि जिला मुख्य न्यायाधीश डीपी मिश्रा रहे वही कलेक्टर एस सतीश, कलेक्टर रुचिका एडीजे तरुण , एडीजे सुनील दंडोतिया एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं पूर्व सीएचएमओ डॉ. राकेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही आगे इसी तरह जिला स्तरीय व संभाग स्तरीय खेल को प्रोत्साहन करने के लिए आश्वासन दिया |

कोई टिप्पणी नहीं