भिण्ड - अधेड़ ने की फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त
भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत बरुआ नगर इलाके में एक 55 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने लिया मामला संज्ञान मे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चौराहे के आगे शास्त्री नगर क्षेत्र बरुआ नगर इलाके में राजा नरवरिया उम्र 55 पिता रंजीत नरवरिया निवासी जिला आगरा उत्तर प्रदेश हॉल बरुआ नगर पालिका भिंड में ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर कुंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतरा कर पंचनामा बना पोस्टमार्टम कराकर शब परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की है बताया यह भी जा रहा है कि मृतक को मानसिक परेशानी थी ।
कोई टिप्पणी नहीं