भिण्ड - विकास यात्रा की शुरुआत मिशन 2023 "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
भिण्ड - ( हसरत अली ) - विधानसभा भिंड के अंतर्गत विकास यात्रा क्रम की शुरुआत ग्राम टैहनगुर, ओझा, डूंगरपुर, जखमोली, नयागांव,हार की जमेह,धानुक का पुरा मे आयोजित कार्यक्रमों से भारतीय जनता पार्टी दरवाजा खटखटा कर पहुंचे संजीव सिंह कुशवाहा ने लाखो के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास कर की।
उन्होंने ने कन्या पूजन चन्दन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं भाजपा सरकार की जन हितैषी विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरण कर जन हितकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ गिनाते हुए दिलाया।
इस दौरान विकास यात्रा मे जिलाध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र नरवरिया,भाजपा जिला प्रभारी जय प्रकाश राजौरिया , जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री उपेन्द्र राजौरिया जी,जनपद अध्यक्ष भिण्ड रामकृष्ण सिंह बघेल, नगरपालिका अध्यक्ष सुनील बाल्मीक ,सदस्य जिला पंचायत नीतू आढ़तिया, सरपंच बिजपुरी,जलेब सिंह भदौरिया,सरपंच लहरौली मुनेश सिंह ,सरपंच पाण्डरी बृहदबल सिंह ,सरपंच ऊमरी वीरेंन्द्र यादव पुनू ,सरपंच नयागांव रवि सिंह राजावत ,सरपंच जीतू कोठारी ,जनपद सदस्य रन सिंह जी, सतेन्द्र सिंह, सितम्बर सिंह ,प्रतिष्ठित व्यवसायी पवन जैन , के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचार ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष ऊमरी श्याम सिंह राठौर पिया ने किया।
* लगभग 1 दर्जन से अधिक विकास कार्यों का किया विधायक ने शिलान्यास*
विकास कार्यों से विकास यात्रा की शुरुआत करते विधायक ने ्राम ओझा मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 6.ग्राम ओझा मे रामनारायण लोहार के घर से राजकुमार कड़ेरे के घर की ओर सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत राशि 7.68लाख' रामप्रताप के घर से स्कूल की ओर 4.76लाख, मुन्ना शाक्य के खेत के पास अमृत सरोवर डग पोड निर्माण कार्य 14.85431लाख,ग्राम नयागांव मे पप्पू के घर से रामकिशन के घर तक विधायक निधि द्वारा सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत राशि 3.98 लाख,ग्राम नयागांव मे नवीन तालाब निर्माण कार्य लागत राशि 14.90 लाख , जुड़ावन सिंह के द्वार से रामसेवक के द्वार की ओर सीसी रोड़ एवं नाला निर्माण कार्य लागत राशि 19.14 लाख,शा.उ.मा.वि.के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 0.26करोड़ ,ग्राम फूले का पुरा मे शान्तिधाम के पास डग पोण्ड तालाब निर्माण कार्य लागत राशि 14.95लाख,ग्राम डूंगरपुरा मे शाला भवन से हाकिम सिंह के द्वार तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य लागत राशि 6.00लाख,ग्राम डूंगरपुरा मे शान्तिधाम निर्माण कार्य लागत राशि 3.27लाख,ग्राम टैहनगुर मे चूरे का पुरा से टैहनगुर सड़क निर्माण कार्य लागत राशि 489.80लाख
कुल लागत राशि-592.08लाख रही ।
इतना ही नहीं विधायक ने ग्रामों के समग्र विकास की दिशा मे घोषणाये भी की,ग्राम टैहनगुर मे खेल मैदान, ग्राम प्रवेश द्वार एवं यात्री प्रतीक्षालय,ग्राम डूंगरपुरा मे नलजल योजना स्वीकृत, ट्रांसफार्मर 25 kva से 63kva,1नवीन ट्रांसफार्मर,ग्राम ओझा मे 1ट्रांसफार्मर, सीसी रोड़ पप्पू वाली गली एवं ग्राम प्रवेश द्वार,ग्राम पंचायत जखमौली मे रामसेवक के खेत से बड़े नाले तक नाला निर्माण कार्य,शा. हाईस्कूल जखमौली मे 1 ट्रांसफार्मर, ग्राम प्रवेश द्वार,ग्राम पंचायत नयागांव मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, सीसी रोड़ एवं नाला निर्माण कार्य, ग्राम प्रवेश द्वार,ग्राम पंचायत हार की जमेह मे सामुदायिक भवन, ग्राम प्रवेश द्वार,मजरा धानुक का पुरा मे मेन रोड़ से शा.प्रा.वि.धानुक का पुरा तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं