भिण्ड - वारदात करने घूम रहे बदमाश हथियार सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार
भिंड - ( हसरत अली ) - धरपकड़ अभियान के तहत चलाई जा रही कार्यवाही मे पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी, पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.
अमायन थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार ने बताया जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं एसडीओपी मेहगाँव आर.के.एस.राठौर के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध आर्म्स निर्माता/विक्रेता एवं रखने वालों के विरुध्द घरपकड अभियान के तहत रविवार थाना अमायन को मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति मैहरा मोड़ पुलिया के पास 315 बोर का अवैध कट्टे के साथ वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है ।
उक्त पिन प्वाइंट सूचना पर पुलिस बल मेहरा मोड पुलिया के पास पहुँचा तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा पुलिस ने बगैर समय गवाए घेराबन्दी कर पकड़ा लिया । जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस मिला ।
जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनमोल पुत्र मथुराप्रसाद शर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम मेहरा थाना अमायन का होना बताया । उससे आर्म्स रखने का लाइसेंस चाहा जो नहीं होने पर मौके पर आरोपी से उक्त 315 बोर का कट्टा एव जिन्दा राउंड जप्त कर लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस पूरी कार्यवाही में उनि सुनील सिंह सिकरवार थाना प्रभारी अमायन, प्रआर योगेश कुमार, प्रआर. कमल सिंह परिहार,आर. नागेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं