Top News

रायसेन - भूपेंद्र मेहरा बने औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के अध्य्क्ष



औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - रविवार सुबह 11 बजे औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के चुनाव में भूपेंद्र मेहरा एवं विज़ी लवानिया खड़े हुए। औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब का चुनाव विज़ी लवानिया एवं वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र मेहरा के बीच हुआ। 
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रेस क्लब के गठन के बाद कई पत्रकार औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब चुनावी प्रक्रिया में भूपेंद्र मेहरा को 10 वहीं, विज़ी लवानिया को 09 वोट मिले। सभी उपस्थित पत्रकारों ने भूपेंद्र मेहरा व विज़ी लवानिया को बधाइयां दीं। 
पहले भूपेंद्र मेहरा निर्विरोध प्रत्याशी चुने जाने थे, पंरन्तु पूर्व से चुनावी प्रक्रिया के होने के नाते गौहरगंज निवासी विज़ी लवानिया चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बने। गुप्त चुनाव में सभी ने अपने मनपसंद व्यक्ति को वोट दिये वहीं, स्वाल्पहार के बाद औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब को रजिस्टर्ड करने पर चर्चा हुई। 
प्रेस क्लब के इस चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल साहू, राजीव जैन, दीपक नागर, सतेंद्र पांडे, सुनील सैरिया, भारत निहाल, उपेंद्र मालवी, राम दुबे, ऋषभ यादव, अमित साहू, दीपेश यादव, अजय मालवीय, मोहन योगी, सुरेश केवट, प्रीतम राजपूत, सुभाष गौर एवं धर्मेद्र गोस्वामी, रामभरोसे विश्वकर्मा  आदि मण्डीदीप के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं