Top News

ओबेदुल्लागंज - लाल बसों के स्टॉपेज हेतु जनता फिर मैदान में



ओबेदुल्लागंज- ( सत्येंद्र पांडे ) - ट्रेन स्टॉपेज अभियान समिति ओबेदुल्लागंज के तत्वाधान में  लाल बस लाओ अभियान छेड़ दिया गया है ज्ञात हो कि लाल बस नगर ओबेदुल्लागंज से *मात्र 3 km* की दूरी (राज हाइट्स स्कूल)तक आ रही है। 
नगर में लाल बस नही आने से नगर तथा आस पास के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस वजह से ट्रेन स्टॉपेज अभियान समिति द्वारा 22 फरवरी 2023 दिन बुधवार समय 2 बजे मुख्यमंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन देने के लिए मौके पर जेपी शर्मा, प्रमोद सराठे, अनिल शर्मा, अभिषेक पांडेय, फरान खान,सुबेग सिंह शीतल,बाला सेनी , दुर्गेश यादव एवम अन्य समाजसेवी साथी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं