भिण्ड - वरिष्ठता बहाली को लेकर अध्यापक लांमबंद
भिंड - ( हसरत अली ) - प्रदेश के समस्त अध्यापक एवं नवीन शिक्षक संवर्ग संघ-संगठनो के संयुक्त मंच के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, इससे पहले अध्यापकों ने रैली निकाल कर नारेबाजी की और सरकार को चेताया, अपने प्रांतीय अध्यक्ष के साथ में एक सैकड़ा अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कैलाश मालवीय को ज्ञापन सौंपते हुए वरिष्ठ अध्यापको ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया.
प्रांताहगंज आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांतअध्यक्ष सन्तोस लहारिया ने कहा कि अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त कर्मचारियों को शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरूजी को नियुक्ति के प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए,
संगठन द्वारा लिखित विज्ञापन में कहा है विषयान्तर्गत निवेदन है कि सरकार द्वारा लिये गये अभूतपूर्व निर्णय से प्रदेश के 3 लाख अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों को शासकीय लोक सेवक का दर्जा प्राप्त हुआ है।
वही नवीन शैक्षणिक संवर्ग 2018 में नियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति 01 जुलाई 2018 से कर पुरानी सेवा को शून्य कर दिया गया है।
नवीन शिक्षक संवर्ग में हम लोगों को जो लाभ आपके द्वारा कर्मी कल्चर समाप्त कर अध्यापक संवर्ग में प्रदान किये गये थे, वह भी रोक दिये गये है। इसके अलावा नवीन शिक्षक संवर्ग में वेतन का भुगतान पूर्व की सेवा अवधि वरिष्ठता के अनुसार दिया गया है। इसलिये किसी प्रकार का कोई एरियर्स (अवशेष राशि) भी नहीं देना पडेगा ।
अध्यापकों ने निवेदन पूर्वक कहा है कि अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों को शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरूजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने की कृपा करे। ताकि 01 जुलाई 2018 के पूर्व की सेवा अवधि वरिष्ठता आधारित सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं