Top News

भिण्ड - युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाती है:-आचार्य बरुआ




                        
भिंड - ( हसरत अली ) -  नगर गोरमी से  6 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम दले का पूरा श्रीताल वाले हनुमान जी मंदिर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह के अंतिम दिन आचार्य कुंज बिहारी बरुआ ने कहा राष्ट्र को यादि वैभवशाली बनाना है तो युवाओं को आगे आना पड़ेगा किसी भी राष्ट्र की संस्कृति को सहेजने के लिए संस्कारों की आवश्यकता होती है  यदि हम पश्चात परंपराओं का अंधानुकरण करके राष्ट्र को वैभवशाली बनाना चाहे तो वह संभव नहीं हो सकता, हमें अपने प्राचीन वेद पुराण स्मृतियां महापुरुषों के दिव्य  ग्रंथों  को पढ़ना पड़ेगा और उनका अध्ययन करने के पश्चात अनुसरण कर चलना होगा, तब राष्ट्र वैभवशाली ,विश्व गुरु की गद्दी पर विराजमान संभावनाएं प्रबल होंगी, वही श्रीसीताराम शरण महाराज ने कहा भाई भाई में प्रेम हो तो राम राज्य है यदि झगड़ा है तो रावण राज्य हैं श्री मुकुंद शरण जी महाराज ने बोलते हुए बताया हमारी माताएं यदि चाहे तो ध्रुव और पेहलाद जैसे राष्ट्र नायकों को जन्म देकर संस्कारवान बनाकर राष्ट्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं इस मौके पर श्रीश्याम दास जी महाराज,  समाजसेवीअशोक भारद्वाज, अमित दांतरे, कृष्ण कटारे, मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक, श्याम सुंदर कटारे , ब्लॉक अध्यक्ष संजीव करैया ,गोकुल परमार ,बाचाराम पाराशर, मनोज शर्मा, उज्ज्वल कटारे,  मुकेश थापक, आदि लोग उपस्थित रहे अंत में विशाल संत भंडारा मैं भक्तों ने प्रसादी पाकर प्रस्थान किया।

कोई टिप्पणी नहीं