भिण्ड - जस्टिस फॉर भिंड कैम्पेन, शिवराज बोले कर तो दिया जस्टिस फॉर भिंड
भिंड - ( हसरत अली ) - लगभग 3 महीने से भिंड के समाजसेवियों, भूतपूर्व सैनिकों, अभिभाषकों, अध्यापकों, छात्र छात्राओं व आम नागरिकों के द्वारा भिंड के चौमुखी विकास के लिए जस्टिस फ़ॉर भिंड कैंपेन चला रखा है ।
कैम्पेन का असर उस वक्त देखने को मिला जब शिवराज सिंह चौहान ने आवेदन हाथ में पकड़ते हुए यह कहा के कर तो दिया "जस्टिस फॉर भिंड" ।
मुख्यमंत्री विकास यात्रा को संबोधित करने के बाद 17 बटालियन स्थित हेलीपैड पर अपने गंतव्य की ओर उड़ान भरने वाले थे ।
गौरतलब है रविवार राजीव गांधी स्टेडियम में विकास यात्रा प्रोग्राम के दौरान पहुंचे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को हेलीपैड पर जस्टिस फॉर भिंड के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा ।
कैंपेन चलाने वाले कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करते हुए कहा आप जस्टिस फॉर भिंड के अंतर्गत हमारी मार्गो को सिर्फ घोषणा में ही सीमित ना रखें ।
प्रतिनिधि मंडल के रूप में लिखित आवेदन लेकर हेलीपैड पर पहुंचे जस्टिस फ़ॉर भिंड के कार्यकर्ताओं ने सीएम को बताया भिंड के अंतर्गत हमारी निम्नलिखित मांगे हैं- मेडिकल कॉलेज, नगर निगम , भिंड से भोपाल, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ व अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन, सैनिक स्कूल का भिंड मुख्यालय के आसपास निर्माण, ऊमरी को नगर परिषद बनाना,,अटेर को नगर परिषद् बनाना, जिला अस्पताल में चिकित्सकों की वृद्धि ,पहले से स्वीकृत स्पेशल बच्चों नेत्रहीन मानसिक मंद स्कूल का जल्द निर्माण, अटेर रोड ट्रेन रूट पर ओवरब्रिज का निर्माण, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर व अन्य शिक्षण संस्थाओं की स्थापना,गौरी सरोवर को धार्मिक कॉरिडोर बनाकर विकसित करना,राजीव गांधी स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाना आदि शामिल है।
इस दौरान सतीश सिंह राजावत, जयदीप राजावत, रिसेन्द्र राजावत,विक्रांत दीक्षित, आशीष ओझा, सुमित राजावत, कृष्णा शास्त्री, के अलावा,जस्टिस फ़ॉर भिण्ड प्रतिनिधि मंडल शामिल रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं