भिण्ड - बैकों से चैक ठगी करने वाले अन्तर्राजीय ठग गिरोह भंडाफोड़
भिंड - ( हसरत अली ) - बैंकों से चैक चुराने वाले अंतरराष्ट्रीय ठगों को पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद गिरफ्तार कर लिया है इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह से पूछताछ कर खुलासों की लंबी फिर सामने आ रही है गुरुवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए एडिशनल एसपी ने किया खुलासा
3 फरवरी दिन शुक्रवार फरियादी आनंद कुमार मैनेजर यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा भिण्ड ने लिखित शिकायत दर्ज कराई आज दिनांक अज्ञात व्यक्ति बैंक से 8,00,000 रु का चैक चोरी कर ले गया है। फरियादी रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 40/23 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया तथा विवेचना के दौरान घटना दिनांक के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये वही 7. फरवरी 23 को फरियादी राघवेन्द्र शर्मा द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा भिण्ड से 1,10,000 रु का चैक चोरी कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर चैक का नगद भुगतान कर लिया है,उक्त रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए. उक्त दोनो घटनाओं के आरोपियों की पहचान तथा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने एसपी ने निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान,अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं उप पुलिस अधीक्षक अरविन्द शाह द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर मुखबिरों सकरी किया गया साथ ही सादा वर्दी मे बैक परिसरों पर नजर रखी गई ।
*कैसे पहुंची आरोपियों तक पुलिस*
दिनांक 8 फरवरी बैक कर्मचारियों तथा मुखबिर सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्ति यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया शाखा भिण्ड से पकडे गये जिनसे विस्तृत पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया उन्होंने ही घटना को अन्जाम दिया गया है तथा उनका एक साथी इनोवा गाडी सहित इटावा रोड पर एक ढावे पर खड़ा है उसी गाडी मे यूनियन बैक ऑफ इण्डिया शाखा से चुराया गया आठ लाख रुपये का चैक भी रखा है तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से भी उन्होने एक चैक चोरी कर 1,10,000 रुपये निकाले है I
*कैसे देते थे आरोपी वारदात को अंजाम...*
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया
कि हम लोग पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले है आस पास जिले छोड़कर दूरदराज के जिलो मे बैकों से चैक चुराकर भुगतान ले लेते है। दो लोग बैंको मे जाते है तथा एक व्यक्ति फोरव्हीलर गाडी लेकर शहर की सीमा के बाहर खड़ा रहता है। बैक काउण्टर पर से सेल्फ-पे वाले चैक चोरी कर लेते है फिर चैक पर लिखे नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंको से भुगतान प्राप्त कर लेते है,संबंधित जिलों के बारे में गूगल के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते है पहले बैकों में जाकर रैकी करते है फिर माहौल के हिसाब से एक बैक को टार्गेट करते है, चैक चुराने के बाद शहर के बाहर खड़े वाहन में जाकर तुरन्त वहां से निकल जाते है और मौका देखकर बैंक से फर्जी आधार कार्ड के जरिये भुगतान ले लेते है ।
*आरोपियों ने की है और भी घटित घटनाएं...*
अन्तर्राजीय बैक ठग गिरोह द्वारा 3 फरवरी यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से 8,00,000 रुपये का चैक चुराने तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से 1,10,000 रुपये का चैक चुराने तथा भुगतान प्राप्त कर लेने की घटना को अन्जाम देना स्वीकार किया इसके अलावा मुरैना जिले से 3,90,000 रुपये की बैंक से ठगी तथा ग्वालियर जिले मे भी बैंकों मे जाकर बारदात करना स्वीकार किया है। मुरैना तथा ग्वालियर पुलिस को अवगत कराया गया है तथा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
*बरामद सामान*
आठ लाख रुपये का चैक,एक लाख दस हजार रुपये नगद, एक मेहरून रंग की इनोवा गाड़ी क्रमांक यूपी 14 एके 0008 कीमती लगभग 8,00,000रु,कुल मशरुका17,10,000 रु०
*सराहनीय भूमिका*
निरी. रविन्द्र शर्मा, उनि अतुल भदौरिया, उनि आशीष यादव, प्रआर.त्रिवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, आर गिर्राज यादव, राहुल राजावत, अभिषेक यादव,दीपक राजावत, रवि जादौन, दिलीप शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं