Top News

नर्मदापुरम - चार साल में भी नहीं खुदा कुआं, शिकायत करने पर धमका रहा है सचिव



नर्मदापुरम -  शेख जावेद/ताज खान -   इटारसी तहसील के केसला विकास खंड बोरखेड़ा ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द  में कपिलधारा योजना के अंतर्गत एक किसान रामवतार ने कुएं का निर्माण कराया था. आरोप है की कुएं का  निर्माण पूरा नहीं हुआ है और अधूरे निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, और जब किसान ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो पंचायत सचिव द्वारा उसे डराया धमकाया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

 कृषक रामवतार वल्द शिवदयाल के नाम पर कपिलधारा कूप योजन के अंतर्गत मनरेगा से कुएं के निर्माण हेतु वर्ष 2018 में प्रपोजल दिया गया और मार्च 2019में वर्क स्टार्ट करने का कहा गया, जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ है। कृषक के पुत्र संदीप बामने के अनुसार अधिकारीयों की लापरवाही से कुएं के निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी सूचना आला अधिकारीयों को और सीएम हेल्प लाइन पर भी की लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला है। किसान को सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत के जवाब में बताया गया की कुआं 14 फुट किया जा चुका है, कृषक का कहना है कि कुएं निर्माण में सामग्री भी अच्छी इस्तिमाल नहीं की गई है। एक तरफ़ सरकार और जनप्रतिनिधि विकास यात्रा से विकास दिखाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं ये अधिकारीयों की उदासीनता के कारण सरकार की छबि सुधर नहीं पा रही है। 

इनका कहना है
हम मौक़े का निरिक्षण करवाएंगे अभी अपडेट नहीं है, नवम्बर तक तो कुएं में पानी भरा था, इसलिए पूर्ण नहीं हो पाया , सामग्री अगर सही इस्तिमाल नहीं हुई तो टेस्टिंग करवाएंगे।

वंदना कैथल
सी ओ जनपद पंचायत केसला

कोई टिप्पणी नहीं