Top News

नर्मदापुरम - मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जाए



नर्मदापुरम -   कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में खाद्य सुरक्षा प्रशासन अंतर्गत संचालित मिलावट से मुक्ति अभियान की अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर द्वारा समीक्षा की गई।

    अपर कलेक्टर द्वारा आने वाले त्योहारों और ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में दूध और दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के सतत निगरानी और नमूना निरीक्षण कार्यवाही  के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निरंतर प्रभावी कार्रवाई जारी रहें।ताकि आमजन को गुणवत्ता युक्त दूध और दुग्ध पदार्थ प्राप्त हो। उन्होंने दूध सप्लाई करने वाले दुग्ध विक्रेताओं के खाद्य पंजीयन करवाने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

    बैठक में खाद सुरक्षा अधिकारी श्री जी एस राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में निरंतर खाद्य पदार्थों के नमूना निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं