Top News

नर्मदापुरम - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन भरने के कार्य में गति लाएं : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह




नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में लाडली बहना योजना के तहत आयोजित कैंप की जनपद एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के आवेदन भरने करने के कार्य में गति लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि आयोजित शिविरों में बैठक, पेयजल , छाव आदि के भी उचित व्यवस्थाएं की जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री संदीप फैलोज सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      गेंहू और चना उपार्जन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्धारित केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। बताया गया कि अभी तक 1892 किसानों द्वारा खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग की गई हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को मंडियों में होने वाली खरीदी की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाए। चने के पंजीयन सत्यापन से शेष किसानों का भी शीघ्र सत्यापन किया जाए। कलेक्टर ने खाद का सुचारू रुप से वितरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

      जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने देयको के भुगतान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा एवं 5 वी और 8 वी की परीक्षाओं के संचालन की समीक्षा कर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को दिए गए। उन्होंने मूल्यांकन के निरीक्षण के लिए भी अधिकारियों को ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नए शिक्षा सत्र प्रारंभ करने के लिए की सभी आवश्यक तैयारियां की जाए।

      बैठक में स्वामित्व योजना की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। राजस्व वसूली जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व रामनवमी  के दौरान आयोजित होने वाले चल समारोह , जुलूस आदि का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किया जाए। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने दुकान विहीन पंचायतों में भी  उचित मूल्य दुकान खोले जाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं की भी समीक्षा कर बैंक से समन्वय कर पात्र हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना के आवेदनों के निराकरण में भी प्रगति लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

      कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। शिकायतों का संतुष्ठि के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंन प्रसूति सहायता योजना की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए लगाएं जा रहे कैंप की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो ब्लॉक को सम्मिलित करते हुए कैम्प लगाएं। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। शिकायत नॉन अटेंड न रहें यह सुनिश्चित करें। 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण करें।

कोई टिप्पणी नहीं