नर्मदापुरम - भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में भगवान हनुमान जी की मूर्ति के सामने हिंदू धर्म की आस्था को अपमानित करने वाला और नारी शक्ति को आहत करने वाला आयोजन "बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता" में परोसी गई अश्लीलता भगवान राम और नारी शक्ति का घोर अपमान है । जहां एक और भाजपा अपने आप को राम भक्त बताती है वही दूसरी ओर ऐसा कृत्य करवाती है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हनुमान धाम मंदिर मे किया गया तथा भाजपा नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की गयी । इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल लखन बैस युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, जिला महासचिव गौरव चौधरी, प्रतिक मालवीय, विक्रमादित्य तिवारी, हिमांशु बाबू अग्रवाल, प्रणीत मिश्रा, दीपक नाथ, राहुल दुबे, राहिल बडकुर, संजय मेहरा, यश दुबे, राहिल बदकुर, वीर कुशवाहा, आनंद पटेल, अमन वर्मा, चिराग परसाई, शुभम कुशवाहा, तक्ष दुबे प्रतीक दीवान, सिद्धांत दुबे, नमन पांडे, राहुल वर्मा, ईशान यादव, प्रज्ञान साहू, अरमान छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं