Top News

नर्मदापुरम - विश्व होम्योपैथिक दिवस : निशुल्क होम्योपैथिक




नर्मदापुरम -  ( शेख़ जावेद ) - जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कटियार ने बताया कि 10 अप्रैल विश्व होम्योपैथिक दिवस world homeopathic day डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन जी के 268 वें जन्मदिवस के अवसर पर थीम "होम्यो परिवार सर्वजन स्वास्थ्य वन वन हेल्थ वन फैमिली" रखा गया है, इसके अंतर्गत शासकीय होम्योपैथिक औषधालय केसला, सनखेड़ा, नर्मदापुरम चतरखेड़ा, भट्टी, पथरोटा एवं सेमरीखुर्द में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1349 रोगियों का उपचार एवं परामर्श दिया गया शिविरों में ग्राम के सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

      शिविर में डॉ आनंद सागर, डॉक्टर मोहन मालवीय डॉक्टर अक्षय कुमार जैन एवं डॉ मुकेश महाजन ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी। कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों ने होम्योपैथिक प्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया। शिविर मैं कोरोना से बचाव के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गई आयुष रक्षा किट का भी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं