Top News

नर्मदापुरम - एसपीएम की टीम ने भोजपुर मंदिर में चलाया सफाई अभियान



नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - एसपीएम के मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेश पति तिवारी के नेतृत्व में एसपीएम, नर्मदापुरम के लगभग 30 अधिकारियों ,पर्यवेक्षकों एवं  कर्मचारियों द्वारा गुरुवार 13 अप्रैल को भोजपुर के शिव मंदिर एवं मंदिर प्रांगण में जाकर साफ सफाई  की।  मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं  और सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ भारत का संदेश दिया । 

इस स्वच्छता अभियान में प्रतिभूति कागज कारखाना नर्मदापुरम  के अपर महाप्रबंधक श्री पी पी दास, संयुक्त महाप्रबंधक  रविंदर सिंह, अशेष अविनाशी , उप महाप्रबंधक श्री अखिलेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजीव गौतम एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी के समूह ने स्वच्छता अभियान में सहयोग देकर एसपीएम नर्मदापुरम की तरफ से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रदान किया। 

महाप्रबंधक महोदय द्वारा संदेश दिया गया कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखना चाहिए स्वच्छता हमें अपने घर ,कार्यस्थल एवं आसपास सभी जगह रखना चाहिए जिससे सकारात्मक वातावरण बनता है । मंदिर के पुजारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा एसपीएम नर्मदा पुरम के इस कार्य की  प्रशंसा एवं सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं