नर्मदापुरम - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर उन्हें याद किया
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - स्थानीय नेहरू पार्क में सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकतामंच के सदस्यों ने उपस्थित होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाते हुए याद किया ।
इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व संस्था के संरक्षक के एस राजपूत केएन त्रिपाठी भागचंद बरगले मोहम्मद आदिल हाजिरी डॉक्टर मयंक तोमर ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में अशोक दीबोलिया महेंद्र तिवारी डॉक्टर हिंडोलिया आशीष तिवारी मोहम्मद अकरम खान दशरथ तिवारी लल्ला सोनी केके शर्मा रमेश गोप्लानी स्वाति सुरेश डोंगरे सहित सदस्यगण उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं