Top News

लखनऊ - द वर्ल्ड ऑफ हिडेन थॉट्स द्वारा ओपन माईक इवेंट का किया गया भव्य आयोजन


लखनऊ -  ( न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)- द वर्ल्ड ऑफ हिडेन थॉट्स के तत्वाधान में आलमबाम  स्थित लाउन्ज में रविवार को ओपन माईक इवेंट का भव्य आयोजन किया गया . कार्यक्रम के आयोजक द वर्ल्ड ऑफ हिडेन थॉट्स के संस्थापक कार्तिक गुप्ता एवं अंशिका द्वारा आयोजित ओपन माईक इवेंट में प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। 
गायन, कहानी, मोनो एक्ट, शायरी, कविता और स्टेंड अप जैसी विभिन्न श्रेणियों में युवाओं ने बढ़ कर भाग लिया। अंशिका ने अपने संस्था का  उद्देश्य सभी को बताया की ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से वह अपने देश के छुपे हुए कलाकारों को एक ऐसे मंच तक पहुंचाना चाहती हैं जहां पर उनके प्रतिभा को सम्मान मिले। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर आर.जे खुशबू (रेडियो मिर्ची) और आर.जे अनूप (फीवर एफ एम) को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे तकरीबन  50 लोगों ने इस कार्यक्रम द्वारा  माईक साझा किया।
युवाओं में जोश और उत्साह को देखते हुए कार्यक्रम संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया और समय समय पर युवाओं को प्रोत्साहित करने का वादा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं