नर्मदापुरम - अमन चैन की दुआ के साथ मनाया जा रहा है ईद का त्यौहार
जहां करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों ने नमाज अदा की। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर मुबारक दी। मुस्लिम संप्रदाय के पवित्र रमजान माह का शुक्रवार को 30 वां और आखिरी रोजा रहा है। शाम को चांद दिखने के साथ सभी ने एक--दूसरे को चांद की बधाई दी। शनिवार सुबह ईदगाह पर नमाज अदा की गई। तय समय अनुसार ईद की नमाज ईदगाह के अलावा शहर की अलग- अलग मस्जिदों में अदा की गई।
ईदगाह पर शहर काजी हाफिज मोहम्मद अशफाक अली ने ईद की नमाज पढ़ाई । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेख जावेद ने बताया कि इस मुबारक मौके पर एडीएम मनोज सिंह ठाकुर, एसडीएम आशीष पांडे, एसडीओपी पराग सैनी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद अनोखी लाल राजोरिया, पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर, पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष आमीन राईन एवं जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने ईद की मुबारकबाद पेश की ।
कोई टिप्पणी नहीं