Top News

रायसेन - स्वास्थ्य मंत्री के जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था हुई बंटाधार - आम आदमी पार्टी



ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग का ये आलम है, कि जब भी कोई मरीज अपना इलाज करवाने जाए तो कभी डॉक्टर नही मिलते ,और मिल भी गए तो इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर देते हैl जबकि इस क्षेत्र के  आसपास करीब 100 से अधिक गांव आते हैl जब भी कोई दुर्घटना होती है सीधे भोपाल रेफर कर दिया जाता l

आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुबेग सिंह शीतल के नेतृत्व में ओबेदुल्लागंज के अस्पताल की हकीकत बया की आप तो चले जाते हो उसके अस्पताल भगवान भरोसे चलता है l

ऐसे में सवाल उठता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री स्वयं इसी जिले के और उनके जिले का यही हाल है तो बाकी प्रदेश की स्वास्थ्य की हालत होंगी यह विचारणीय हैl 

वही आम आदमी पार्टी के सुबेग सिंह शीतल के साथ दीपक दुबे ब्लॉक अध्यक्ष, अंकित यादव ,सोनू यादव, धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा बीएमओ को ज्ञापन सौपकर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने की अपील की गईl

कोई टिप्पणी नहीं