रायसेन - नगर को अवैध शराब मुक्त करने का जिम्मा लिया पंडित शिव कुमार भार्गव ने
रायसेन/मंडीदीप - ( सत्येंद्र पांडे ) - शहर में नशा मुक्ति अभियान के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार भार्गव ने नगर मंडीदीप के सभी प्रतिष्ठित बुजुर्ग लोगों से लगाई गुहार कि अवैध शराब बिक्री से मुक्त हो मंडीदीप ।
कल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल को भी नगर में अवैध शराब नशा मुक्ति अभियान के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार भार्गव ने नगर पालिका अध्यक्ष महोदय से साफ-साफ कहा कि हजारों नागरिकों ने आपको नगर का मुखिया चुना है ।
नगर में शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और सभी के हर प्रकार के सामाजिक व्यवस्था की जिम्मेदारी भी आपकी बनती है ।
विगत दिनों नशा मुक्ति अभियान के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार भार्गव ने रायसेन जिले के जिला अधिकारी महोदय, रायसेन जिले के कप्तान महोदय तहसील के एसडीएम महोदय और स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी नगर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक के लिए कार्रवाई के लिए भी ज्ञापन सौंपा है ।
आपको बता दें कि करीब 3 वर्ष पहले भी पंडित शिवकुमार भार्गव ने युवाओं को लेकर अवैध शराब के जगह-जगह काउंटर खुले हुए थे उन्हें बंद कराया था, जब से नगर में अवैध शराब के काउंटर बंद थे लेकिन करीब 1 हफ्ते पहले नगर मैं नवीन शराब ठेकेदार आया तो नगर में जगह-जगह खुल गए अवैध शराब काउंटर । अब देखना यह होगा की अवैध शराब दुकान खुलने के बाद अगर आबकारी विभाग एवं स्थानीय प्रशासन हरकत में नहीं आया तो नगर के हजारों परिवार हो जाएंगे बर्बाद ।
कोई टिप्पणी नहीं