नर्मदापुरम - सीएम शिवराज ने दादा मधुकर राव हर्णे को दी श्रद्धांजलि
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदापुरम में पूर्व मंत्री स्व मधुकर राव हर्णे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से स्व. मधुकर राव हर्णे की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है । प्रशांत हर्णे, प्रसन्न हर्णे एवं परिवारजन उपस्थित रहें।
इस अवसर पर खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद प्रताप सिंह , सांसद राव उदय प्रताप सिंह , विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक ,विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, विधायक सिवनी मालवा प्रेम शंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ स्वर्गीय श्री हर्णे को श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं