नर्मदापुरम - एलकेजी कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में हुआ देवी जागरण ,देर रात तक झूमे श्रोता
देवी जागरण की शुरुआत आचार्य होलीपुरा आश्रम के संत पंडित विजय पांडे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं उनकी पत्नी श्रीमती सीमा रघुवंशी ,साईं कृष्णा रिसोर्ट के संचालक सत्यम अग्रवाल, कॉलोनी के डायरेक्टर सजल गोठी, कॉलोनी समिति के सचिव शिव भारद्वाज द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित कर की गई।
देवी जागरण में देर रात तक सोता भजनों पर झूमते रहे ,नाचते रहे कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ,मदन सिंह रघुवंशी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रात्रि में आरती के पश्चात देवी जागरण की समाप्ति हुई ।कॉलोनी के डायरेक्टर मांगीलाल गोठी, दिनेश गोठी , निपुण कोठी, सजल गोठी एडवोकेट अशोक शर्मा ,समिति के अध्यक्ष मिलिंद रोंगे, राजेंद्र अग्रवाल भोरा वाले, सत्यम अग्रवाल, पंकज गोयल कॉलोनी के संतोष चौरे रानू राय,सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।देर रात माता की आरती के पश्चात प्रसादी वितरण के साथ देवी जागरण का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं