Top News

नर्मदापुरम - आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत मीडिया कार्यशाला सम्पन्न




नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) -  जिले में स्थित, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल वेब मीडिया के प्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन 6 अप्रैल को जिला प्रशिक्षण केन्द्र नर्मदापुरम में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में आमंत्रित जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आम नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आभा आईडी बनाए जाने संबंधी जानकारी विस्तार दी गई। ताकि योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो और आम नागरिक योजना का सरलता से और अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। कार्यशाला में पत्रकार बंधुओं को आभा हैल्थ आई डी बनाई गई।

      जिले में अभी तक 345326 आभा हैल्थ आई डी बनाई गई है। साथ ही 104000 नागरिकों को ग्राम स्तर पर टेली परामर्श के माध्यम से दवा की सलाह  चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दी गई। कार्यशाला में मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग शैलेंद्र शुक्ला, डीपीएम दीपक डहरिया, एमपीडब्ल्यू श्री सुनील साहू  सहित प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं