नर्मदापुरम - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कुल 88 आवेदन आएं। जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहें।
जनसुनवाई में ग्राम जासलपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि ग्राम से होकर फोरलेन प्रस्तावित होने के कारण गांववालों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों के ग्राम के बाहर से बायपास निकालने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी द्वारा बताया गया कि नर्मदापुरम पिपरिया फोरलेन मार्ग का सर्वेक्षण कार्य प्रगतिरत है। प्रारम्भिक आंकलन अनुसार ग्राम-जासलपुर में बायपास प्रस्तावित किये जाने की योजना है, जिससे भारी वाहनों का आवागमन जासलपुर के बाहर से ही हो सकेगा।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ, रोजगार मूलक योजना , राजस्व प्रकरणों सहित अन्य आमजन की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक सुनवाई कर उनका प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में उपार्जन संबंधी समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं