रायसेन - गौहरगंज न्यायाधीशओं के स्थानांतरण,
गौहरगंज - ब्यूरो - अपर जिला सत्र न्यायालय गौहरगंज में न्यायाधीशगणों के स्थानांतरण हुए हैं। प्रथम श्रेणी न्यायाधीश गौरव अग्रवाल खड़वा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनकर गये हैं।
आपको बता दें कि कई बड़े फैसलों में प्रथम श्रेणी जज गौरव अग्रवाल की सराहना होती आई है वहीं, सामाजिक सरोकार एवं क्रियाकलापों के साथ खेलों में रुचि होने से न्यायाधीश गौरव अग्रवाल चर्चाओं में रहे हैं। गौहरगंज जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश अतुल बिल्लोरे का मंदसौर से स्थानांतरित हुआ है।
न्यायाधीश सरिता चौधरी की जगह जज प्रीति अग्रवाल गौहारगंज न्यायालय के न्यायाधीश का पद सम्भालेंगीं। ज्ञात हो कि न्यायाधीश स्वाति रघुवंशी एवं न्यायाधीश सरिता चौधरी का स्थानांतरण हुआ है। विश्वशनीय सूत्रों के मुताबिक न्यायाधीश स्वाति रघुवंशी रीवा स्थानांतरित हुई हैं वहीं, न्यायाधीश सरिता चौधरी उमरिया न्यायालय की जज होंगीं। न्यायाधीश प्रीति अग्रवाल आगर से स्थानांतरित होकर गौहरगंज न्यायालय आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं