Top News

नर्मदापुरम - महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ



नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन स्वयंवरम गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त ए डी एम जी.पी. माली ने की। सिद्धार्थ कुशवाहा ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने जो संघर्ष किया हमारी पीढ़ी को यह बात जानने की बहुत आवश्यकता है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने हर वर्ग के लिए अनेको कार्य किये। नारी शिक्षा को लेकर आपका योगदान अतुलनीय रहा है।
समाज के अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। ततपश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। समिति के सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नई दिल्ली से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी जे पी सैनी, माली सैनी समाज सागर के अध्यक्ष जगदीश सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नेपानगर सोहन सैनी, माली सैनी समाज भोपाल के अध्यक्ष प्रेमनारायण सैनी, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी शाहगंज के चंद्रप्रकाश सैनी, माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी छाया सैनी, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रागनी सैनी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति उपाध्यक्ष गोविंदा सैनी ने बताया कि माली सैनी समाज के गौरव महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 196वी जयंती पर माली सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्मदापुरम के कुछ चुनिंदा पत्रकारों का सम्मान भी कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माली समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुई। जिसमें माली सैनी समाज के वरिष्ठजन कुँअर सिंह सैनी, शंकरलाल सैनी, रामकृष्ण सैनी, गया प्रसाद सैनी,  ओमप्रकाश सैनी, राजू सैनी, बसन्त सैनी, 

समिति के सचिव ब्रजमोहन सैनी, उपाध्यक्ष हरीश सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, महेश सैनी, सुरेश सैनी, आलोक सैनी, कपिल सैनी, दीपक सैनी, अनिल सैनी, अवधेश सैनी, शिवम सैनी, अभिषेक सैनी, मनोज मौर्य आदि समाजिक बन्धुगण एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं