नर्मदापुरम - ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - स्थानीय स्वयंवर गार्डन में ब्राह्मण समाज की एक बैठक भगवान परशुराम जयंती मनाए जाने के संबंध में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता पंडित मनोहर पालीवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई ।
बैठक में अरुण दीक्षित अशोक दीबोलिया मुन्ना उपाध्याय दशरथ तिवारी हरि शर्मा महेंद्र तिवारी केके शर्मा जगदीश मिश्रा राकेश तिवारी रामगोपाल चौबे आशीष तिवारी प्रदीप द्ववेदी हेमंत शर्मा राजेश मिश्रा श्रीमती जूही दुबे श्रीमती ज्योति दीक्षित श्रीमती शालिनी दीक्षित आयुष मिश्रा के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित हुए ।
अरुण दीक्षित ने बताया कि अगली बैठक संयुक्त रूप से भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के माध्यम से रखी जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं