नर्मदापुरम - कांग्रेस ने घेरा इटारसी डीई कार्यालय
नर्मदापुरम/इटारसी - ( अजय सिंह राजपूत ) - नगर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने उप महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। दोपहर 12 बजे समस्त कांग्रेसजन डीई कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। जहॉं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने घेराव सभा में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की तीखी आलोचना करते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने बताया कि 5 सूत्री माँगों को लेकर आज प्रदर्शन कर घेराव किया गया है। जिसमें उर्जा मंत्री मप्र के नाम ज्ञापन उप महाप्रबंधक राजीव रंजन को सौंपा गया।
श्री जायसवाल ने बताया कि कमलनाथ जी की सरकार में 100 यूनिट तक 1₹ प्रति यूनिट बिजली बिल उपभोक्ता को दिया जाता था, लेकिन सरकार बदलते से ही भाजपा ने उस योजना को बंद कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण प्रारंभ कर दिया है। पूर्व सूचना के बिजली कटौती को लेकर भी कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस ने पूर्व एई डेलन पटैल की कार्यप्रणाली को याद करते हुये वर्तमान अधिकारी को भी उसी प्रकार कार्य करने के लिये आग्रह किया।
आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारियों के नियमतीकरण की माँग भी रखी गई। घटिया विद्युत उपकरण को हटाकर गुणवत्ता युक्त उपकरण लगाने की माँग कांग्रेसजनों द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं