Top News

नर्मदापुरम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 101वें एपिसोड को सुना




नर्मदापुरम  ( अजय सिंह राजपूत ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 101वें प्रसारण को जिले 22 मंडलों के बूथ समितियों व शक्ति केंद्रों पर सुना। 

भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी 1185 बूथों पर सुना गया  जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया बूथों पर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
पीएम मोदी ने 101वें प्रसारण को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात से कई लोग एक मंच पर आए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है। पीएम ने कहा-जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग समय में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें प्रसारण को सुनने के लिए समय निकाला।



मन की बात को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है युवा संगम का।
मन की बात के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा- युवा संगम के पहले दौर में करीब 1200 युवाओं ने देश के 22 राज्यों का भ्रमण किया। हर कोई जो इसका हिस्सा रहा है, ऐसी यादें लेकर लौट रहा है, जो जीवन भर उनके दिलों में बसी रहेंगी। इस अवसर पर बूथ समिति के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण सदस्य, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं