नर्मदापुरम - तीरंदाजी के लिए टैलेंट सर्च 12 मई को किया जाएगा आयोजित
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में तीरंदाजी के नवीन (बालक एवं बालिका) खिलाड़ियों का चयन 12 मई को हॉकी टर्फ स्टेडियम महिला जेल के पीछे में प्रातः 9:00 से 11:30 तक किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया केवल नर्मदापुरम के खिलाड़ियों के लिए रहेगी।
चयन ट्रायल में सहभागिता के लिए खिलाड़ियों को अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भोजन आवास एवं आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा एवं खिलाड़ियों को लाने व ले जाने की जवाबदारी स्वयं खिलाड़ी अथवा संबंधित संस्था की रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं